वाशिंगटन सुंदर ने बढ़ाई Team India की टेंशन, T20 World Cup 2026 में खेलने पर भी लटकी तलवार
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए वाशिंगटन सुंदर अब टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं, लेकिन ये समस्या यहीं खत्म होती नहीं दिख रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फिटनेस समय पर पूरी तरह लौटने पर सवाल है, जिससे T20 वर्ल्ड कप 2026 में उनका खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की चोट ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी, जिसके चलते वह सिर्फ पांच ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। हालांकि बाद में वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और नाबाद सात रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में शामिल रहे।
चोट गंभीर साबित होने के कारण सुंदर को पहले वनडे सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर कर दिया गया। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करने को कहा और आयुष बदोनी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया।
लेकिन मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। वाशिंगटन सुंदर को अब 21 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। भारत को वर्ल्ड कप से पहले घरेलू सरजमीं पर पांच टी20 मैच खेलने हैं, ऐसे में सुंदर की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ा झटका हो सकती है।
Also Read: LIVE Cricket Score
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर की फिटनेस को लेकर अब 7 फरवरी से खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत तक उनका पूरी तरह फिट होना मुश्किल हो सकता है। भारतीय टीम के लिए वह लंबे समय से टी20 सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं और गेंदबाजी में उनकी भूमिका काफी प्रभावी रही है। वॉशिंगटन सुंदर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 58 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 258 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाज़ी में 51 विकेट अपने नाम किए हैं। अब यह देखना होगा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब तक वापसी कर पाते हैं।