OMG: यह युवा दिग्गज फाइनल में उतरते ही रच देगा बड़ा कारनामा, बनेगा पहला खिलाड़ी

Updated: Sun, May 21 2017 17:15 IST

21 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के युवा स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल के इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

अगर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ मुंबई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर को मौका देते हैं तो वह सबसे कम उम्र में आईपीएल का फाइनल खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। सुंदर की उम्र इस समय 17 वर्ष दिन है।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

अब तक सबसे कम उम्र में आईपीएल फाइनल खेलने का रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम है। जडेजा ने 19 वर्ष की उम्र में 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच खेला था। उस समय जडेजा की उम्र 19 वर्ष 178 दिन थी। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

कम उम्र में आईपीएल फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तीसरे नंबर मनीष पांडे हैं। जिन्होंने वर्ष 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए 19 वर्ष 256 दिन की उम्र में फाइनल मैच खेला था। इसके बाद मयंक अग्रवाल (20 वर्ष 101 दिन) और सौरभ तिवारी (20 वर्ष 116 दिन) का नाम भी शामिल है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें