इस डर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच नहीं बनना चाहते वसीम अकरम
पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज और स्विंग किंग वसीम अकरम को पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने कोचिंग के लिए कहा था लेकिन अकरम ने मना कर दिया।
पाकिस्तान के इस दिग्गज ने पाकिस्तान का कोच न बनने के लिए एक मजेदार बयान दिया है। इसका खुलासा अकरम ने पाकिस्तान के एक क्रिकेट शो 'Cricket Corner' में किया।
अकरम ने कहा," जब आप हेड कोच बन जाते हैं तो आपको टीम के लिए एक साल में 200-250 दिन होते हैं जिसमें बहुत काम होता है। मुझे नहीं लगता कि मैं पाकिस्तान से दूर रहकर और परिवार से दूर रहकर इतने काम को मैनेज कर सकता हूं। और यहां तक की मैं पीसीएल के दौरान कई खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताता हूं। उन सबके पास नंबर है और वो मुझसे सलाह लेते रहते हैं।"
अकरम ने एक और कारण बताया जो उन्हें कोच बनने से उनके कदम पीछे खींच रहा है। उन्होंने इसमें सोशल मीडिया पर फैंस और उनके द्वारा अभद्र टिप्पणी का डर बताया है।
अकरम ने कहा,"मैं कोई बेवकूफ नहीं हूं। मैं सोशल मीडिया और पर देखता हूं और सुनता हूं कि कोच और सीनियर खिलाड़ियों के साथ कैसे दुर्व्यवहार होता है। कोच खेलता नहीं है। सिर्फ खिलाड़ी खेलते हैं। कोच सिर्फ प्लानिंग बना सकते हैं। इसलिए अगर टीम हारती है तो कोच जिम्मेदार नहीं होना चाहिए।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन और साउथ अफ्रीका के वेर्नोन फिलेंडर को कोच के पद के लिए चुना है।