शास्त्री को भारतीय टीम का निदेशक बने रहना चाहिए : अकरम

Updated: Mon, Apr 04 2016 22:47 IST

कोलकाता, 4 अप्रैल | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को भारतीय टीम का निदेशक बने रहना चाहिए। अकरम ने बांग्ला भाषा के अखबार इबेला में अपने एक लेख में कहा, "उपमहाद्वीप की एक भी टीम विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। महेन्द्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह बाहर हो गई।"

उन्होंने लिखा है, "मैंने सुना है कि रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया है और भारतीय बोर्ड के अधिकारी टीम के लिए नया कोच तलाश रहे हैं। मेरा मानना है कि अगर शास्त्री टीम के साथ बने रहना चाहते हैं तो उन्हें टीम में बने रहने देना चाहिए।"

अकरम ने कहा कि विदेशी कोचों ने पहले भी भारत के साथ काम किया है लेकिन शास्त्री और उनकी टीम ने साबित किया है कि वह विदेशी कोच से कमतर नहीं हैं। अकरम ने टीम के पूर्व कोच डंकन फ्लैचर के समय टीम द्वारा हारे गए आठ टेस्ट मैचों का जिक्र करते हुए कहा है कि शास्त्री ने जब से टीम की जिम्मेदारी संभाली है, टीम का मनोबल बढ़ा है।

उन्होंने कहा, "भारत ने आस्ट्रेलिया को टी-20 में 3-0 से हराया। इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि टीम विपक्षी टीम की आंख में आंख डाल कर लड़ रही है जोकि पहले नहीं था।" शास्त्री की तारीफ करते हुए अकरम ने कहा कि उन्होंने न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ाया है बल्कि टीम को तकनीकी तौर पर काफी फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि भारतीय अधिकारी क्या सोच रहे हैं लेकिन अगर शास्त्री को हटाया जाता है तो मुझे आश्चर्य होगा।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें