पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस युवा भारतीय गेंदबाज को दी खास सलाह, कहा- उन्हें गति बढ़ाने की जरुरत

Updated: Thu, Aug 03 2023 17:18 IST
Image Source: Google

भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जब से डेब्यू किया है वो तब से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। अगर वो आगामी एशिया कप में चुना जाते है और अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते है तो उन्हें इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भी मौका मिल सकता है। अब उनको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा है कि वो भारत के भविष्य है और वो जिस गति से गेंदबाजी करते है उसमें उन्हें सुधार की जरुरत है। 

अकरम ने कहा, "मैंने उन्हें देखा है। वो भारत का भविष्य है। मैंने पिछले साल एशिया कप के दौरान भी कहा था कि उन्हें लंबा खेलना चाहिए। उसके पास स्विंग है लेकिन गति के मामले में, उन्हें अपनी गति बढ़ाने के लिए ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए। वह युवा है और वह जिस तरह से गेंदबाजी करते है वह मुझे पसंद है। वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।"

आशीष नेहरा और जहीर खान के संन्यास लेने के बाद भारत को कोई अच्छा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं मिल पाया है। उन्होंने कई गेंदबाजों को आजमाया लेकिन तलाश खत्म नहीं हुई। वहीं जब से अर्शदीप आये है भारत की अच्छा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश खत्म होते हुए दिखाई दे रही है। वो काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज है। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

अर्शदीप के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 26 मैच खेले है और 8.4 के इकॉनमी रेट की मदद से 41 विकेट हासिल किये है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है। अर्शदीप ने भारत के लिए 3 वनडे मैच भी खेले है और 6.76 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है लेकिन विकेट नहीं ले पाए है। अर्शदीप के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 51 मैच खेले है और 8.74 के इकॉनमी रेट से 57 विकेट हासिल किया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें