'एक दिन ऐसा आएगा, जब दुनिया की हर क्रिकेट टीम पाकिस्तान के पीछे भागेगी'

Updated: Tue, Sep 28 2021 08:41 IST
Image Source: Google

जब से न्यूजीलैंड और फिर बाद में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया है तब से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इस मामले को लेकर कुछ ना कुछ बयान दे ही रहे हैं।

अब पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने कहा है कि उन्हें भी न्यूजीलैंड की इस हरकत से दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप आ रहा है और पूरे पाकिस्तानी फैंस को एकजुट होकर अपने देश को सपोर्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और अगर पाकिस्तान की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती है तो दूसरी टीमें पाकिस्तान के खिलाफ भागेगी।

बता दें कि रावलपिंडी में पहले वनडे के शुरू होने से महज 5 मिनट पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था।

क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में अकरम ने बात करते हुए कहा कि उन्हें तब बुरा लगा था जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अपना दौरा रद्द किया था। अकरम ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप आ रहा है और पूरे देश को एकजुट होकर टीम का जोश बढ़ाना होगा ताकि वो वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करें।

अकरम ने आगे बात करते हुए कहा," हम पाकिस्तानी टीम की आलोचना बाद में कर सकते हैं। लेकिन इस समय हमें एक साथ आकर पूरी टीम का मनोबल बढ़ाना होगा। अगर टीमें नहीं आना चाहती तो कोई बात नहीं। लेकिन अगर हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती है तो सारी टीमें पाकिस्तान के पीछे भागेगी। इसलिए पाकिस्तानी टीम को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, हम आपके पीछे हैं।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें