'अगर मैं बांग्लादेश का कप्तान या कोच होता तो पूरी टीम को साइकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाता'

Updated: Tue, Nov 08 2022 13:18 IST
Cricket Image for 'अगर मैं बांग्लादेश का कप्तान या कोच होता तो पूरी टीम को साइकोलॉजिस्ट के पास लेकर (Shakib Al Hasan)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 41वें मुकाबले में पाकिस्तान ने बीते रविवार (6 नवंबर) को बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान में जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम बांग्लादेश के खिलाड़ियों से काफी नाराज़ नज़र आ रहे हैं। वसीम अकरम बांग्लादेश के प्रदर्शन से इतने नाखुश हैं कि उन्होंने बांग्लादेश के सभी खिलाड़ियों को मनोवैज्ञानिक यानी साइकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाने की बात कही है।

पाकिस्तान बांग्लादेश मैच के बाद वसीम अकरम ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए अपना बयान दिया। वह बोले, 'बांग्लादेश को खुद को दोष देना होगा। उन्हें ऐसा ही करना चाहिए। अगर मैं बांग्लादेश टीम का कप्तान या कोच होता, तो मैं यह सुनिश्चित करता कि इन लोगों को मनोवैज्ञानिकों देखें।' 

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की गलती गिनाते हुए अपनी बात आगे रखी। वह बोले, 'एक समय था जब शांतो 54 रन पर खेल रहे थे और तब चीजें ठीक चल रही थी। उन्होंने 2 विकेट पर 73 रन बना लिए थे और मुझे लगा कि वह 160 रन बना लेंगे। लेकिन फिर शांतो इफ्तिखार की गेंद पर बाहर निकले और एक अजीब शॉट खेलकर बोल्ड हो गए। अगर आप सिंगल्स लेते रहते तो स्कोर 155 तक पहुंच जाता।'

ये भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी हुए भावुक, पाकिस्तान के Ex- Cricketers के लिए कही ये बात

वसीम अकरम में पाकिस्तान के स्ट्राइक गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के खिलाफ बांग्लादेश के प्लान की भी निंदा की। उन्होंने कहा, 'इंटरनेशनल लेवल पर जब आप देखते हैं कि एक निश्चित गेंदबाज गेंदबाजी करने आ रहा है और आप जानते हैं कि विपक्षी कप्तान ने उसे विकेट लेने के लिए बुलाया है, तो आप बड़े शॉट नहीं खेलते। आप उस ओवर में स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने उन्हें(शाहीन) हिट करने का मन बना लिया और सोच लिया कि मारना है तो सिर्फ शाहीन को ही मारना है।'

ये भी पढ़ें: डी विलियर्स ने किया कंफर्म, ट्वीट करके बताया IND-PAK के बीच होगा फाइनल

बता दें कि बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की रणनीति उन्हीं पर काफी भारी पड़ गई और टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे शाहीन अफरीदी ने मुकाबले में 4 ओवर करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने लिटन दास, नुरुल हसन, तस्कीन अहमद, और नासम अहमद का विकेट चटकाया। बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवर में महज़ 127 रन ही बना सका था जिसके बाद पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त करके 5 विकेट से जीत दर्ज की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें