कोलकाता नाइट राइडर्स से यह दिग्गज हुआ बाहर, आईपीएल 2017 में नहीं देगा केकेआर का साथ
कोलकाता, 10 दिसम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी-कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शनिवार को कहा कि उसके गेंदबाजी कोच और मेंटॉर वसीम अकरम आईपीएल के अगले संस्करण में उसके साथ नहीं होंगे। क्लब के मुताबिक अकरम ने पेशेवर व्यस्तताओं के कारण यह फैसला किया है। अकरम को 2010 में केकेआर के गेंदबाजी कोच बनाया गया था।
OMG: कोहली ने रचा इतिहास, जो रूट के साथ - साथ वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा
अकरम के रहते हुए फ्रेंचाइजी ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता। अकरम को मोहम्मद समी और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों को निखारने का श्रेय दिया जाता है। अकरम की गिनती विश्व के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में होती है। मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, अदाएं देखकर दिवाने हो जाएगें
उन्होंने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 404 और वनडे मैचों में 502 विकेट दर्ज हैं। बला सी खूबसूरत है इशांत शर्मा की वाइफ प्रतिमा सिंह, अदाए आपको दिवाना कर देगी