Wasim Jaffer ने ODI WC 2023 के लिए चुनी 15 सदस्य भारतीय टीम, शिखर धवन को भी किया टीम में शामिल

Updated: Mon, Jul 24 2023 20:14 IST
Shikhar Dhawan (Image Source: Google)

ODI World Cup 2023: इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, वहीं वर्ल्ड कप का आखिरी यानी खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। सभी देशों की निगाहें इस बड़े टूर्नामेंट पर हैं जिसके लिए सभी ने कमर कसनी भी शुरू कर दी है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली ब्लू आर्मी भी यह खिताब किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। खास बात यह भी है कि इस साल यह टूर्नामेंट भारतीय टीम अपने घर पर खेलने वाली है जिसका उन्हें फायदा मिलेगा। हालांकि इससे पहले इंडियन टीम को कुछ बड़े सवालों का जवाब ढूंढ़ते हुए अपनी सबसे मजबूत टीम का चुनाव करना होगा।

इस मुद्दे पर चर्चाएं काफी तेज हैं और इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। वसीम जाफर का मानना है कि टीम में तीन ओपनर होने चाहिए जिसमें रोहित के अलावा शुभमन गिल और शिखर धवन को चुना जाना चाहिए। हालांकि यहां वसीम जाफर यह मानते हैं कि शिखर धवन के वर्ल्ड कप 2023 में चुने जाने के चांस बेहद कम हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम में शिखर को जरूर जगह दी है।

इन सब के अलावा वसीम जाफर ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, और जसप्रीत बुमराह को भी चुना है जो फिलहाल इंजरी के कारण क्रिकेट से दूरे हैं। पूर्व क्रिकेटर ने रविंद्र जडेजा के अलावा स्पिनर गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बनाया हैं। वहीं तेज गेंदबाजों के तौर पर उन्होंने मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को चुना है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए वसीम जाफर की भारतीय टीम

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें