IND vs NZ: वसीम जाफर ने चुनी पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम, राहुल त्रिपाठी को दी जगह
वनडे सीरीज में न्यूज़ीलैंड को 3-0 से धूल चटाने के बाद अब बारी है टी-20 सीरीज की जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की ही टी-20 सीरीज भी खेली जानी है।भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज़ आज यानि 27 जनवरी से रांची में होने जा रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे ये बताना थोड़ा मुश्किल है लेकिन पूर्व भारतीय टेस्ट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस प्लेइंग इलेवन को डिकोड करने की कोशिश की है। जाफर ने पहले टी-20 से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।
जाफर ने ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग स्लॉट में रखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी को भी जगह दी है। इसके बाद नंबर चार पर सूर्यकुमार और पांच पर कप्तान हार्दिक पांड्या को चुना है। इसके अलावा नंबर 6 पर दीपक हुड्डा और 7 पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चुना है।
वहीं, गेंदबाजों में शिवम मावी, उमरान मलिक, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है। जाफर ने फैंस को हैरान करते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल से पहले कुलदीप यादव को चुना है। हालांकि, हार्दिक पांड्या किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरते हैं। हालांकि, रांची में मैच है तो फैंस की निगाहें ईशान किशन पर जरूर होंगी और फैंस भी चाह रहे होंगे कि वो अपने घरेलू दर्शकों के सामने एक बड़ी पारी खेलें।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान) दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।