Wasim Jaffer ने पहले वनडे मैच के लिए चुनी इंडियन XI, 121 विकेट और दोहरा शतक मारने वाले खिलाड़ी को नहीं दी जगह

Updated: Thu, Jul 27 2023 11:57 IST
Image Source: Google

IND vs WI ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी गुरुवार (27 जुलाई) से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। वनडे सीरीज का पहला मैच केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा जिसके लिए इन दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी पंसदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम में वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन और भारतीय टीम के लिए अब तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट चटकाने वाले युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी है।

वसीम जाफर ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाजों के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। इसके बाद नंबर पर जाफर की टीम में विराट कोहली को जगह दी गई है। विकेटकीपर के तौर पर पूर्व खिलाड़ी की पसंद संजू सैमसन हैं। वहीं उन्होंने ईशान किशन को अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। यह बाएं हाथ का बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद वसीम जाफर की टीम में उनकी जगह नहीं बन सकी है।

इसके अलावा उन्होंने नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या, नंबर छह पर सूर्यकुमार यादव और नंबर सात पर रविंद्र जडेजा को जगह दी है। बता दें कि वसीम जाफर ने अपनी टीम का चुनाव करते हुए उसमें तीन स्पिनर (जडेजा, अक्षर और कुदलीप यादव) और दो पेसर (मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक) शामिल किये हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज वापस स्वेदश लौट आए हैं।

गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर ने जहां एक तरफ अपनी टीम में तीन स्पिनर चुने, वहीं उन्होंने युजवेंद्र चहल को अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया। चहल इंडियन टीम के लिए 72 वनडे मुकाबलों में 121 विकेट चटका चुके हैं, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से बैक किया जाता है या नहीं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वसीम जाफर की पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें