'इस बार आईपीएल में दिखेंगे केएल राहुल के बदले हुए तेवर', पंजाब किंग्स के कोच ने दिया बड़ा बयान

Updated: Thu, Apr 01 2021 13:01 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2020 में अपनी धीमी बल्लेबाज़ी के लिए ट्रोल होने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल आगामी सीज़न में बदले हुए तेवरों में नजर आने वाले हैं। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने कप्तान केएल राहुल का समर्थन किया है और कहा है कि वो इस सीज़न में काफी आक्रामक भूमिका में नज़र आएंगे।

इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल के 2020 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान उनके स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठाए गए थे। राहुल, जिन्हें बल्लेबाजी के दौरान टी -20 प्रारूप में एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है, पिछले सीज़न में काफी धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए देखे गए।

राहुल के ऊपर बोलते हुए वसीम ज़ाफर ने क्रिकबज्ज से कहा, "केएल ने पिछले सीज़न में थोड़ा धीमी बल्लेबाजी की। उन्होंने शायद हमारी बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए ऐसा किया क्योंकि नंबर 5 के बाद ज्यादा बल्लेबाजी नहीं थी। पिछले सीज़न में ग्लेन मैक्सवेल भी फायरिंग नहीं कर रहे थे। इसीलिए उन्होंने खुद को क्रीज पर टिके रहने और अंत तक खेलने की जिम्मेदारी दी।'

आगे बोलते हुए पूर्व टेस्ट ओपनर ने कहा, 'यह किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। उसने जितने ज्यादा मैच खेले, उतने ही बेहतर होते गए। हां, उनके लिए एक खराब टी 20 सीरीज रही थी, लेकिन इससे वह खराब बल्लेबाज नहीं बन गए। उन्होंने तीनों प्रारूपों में शतक बनाए हैं। ऐसे में मैं आपको कह रहा हूं कि इस सीज़न में राहुल आपको आक्रामक भूमिका में नजर आएंगे।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें