'उंगली करता है', कोहली को ट्रोल करने के बाद वसीम जाफर ने वॉन को दिया करारा जवाब
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में शुरू होगा। इस दौरान दोनों देशों के कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच भी उनकी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
कोहली और केन इस जमाने के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है और जब दोनों एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो क्रिकेट फैंस को एक अलग ही रोमांच देखने को मिलेगा।
लेकिन इसी बीच कल माइकल वॉन ने एक बयान में कोहली के खिलाफ तीखे बोल बोले थे। उन्होंने विलियमसन की आड़ में कोहली को निशाना बनाते हुए कहा था कि विराट कोहली सिर्फ इंस्टाग्राम की वजह से प्रसिद्ध है। अगर विलियमसन भी भारत के होते तो वो भी कोहली जैसे ही लोगों के बीच जाने जाते।
वॉन ने स्पार्क स्पोर्ट से बात करते हुए कहा, "अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। लेकिन, ऐसा नहीं है क्योंकि आप को ऐसा कहने नहीं दिया जाएगा क्योंकि आपके पास विराट कोहली हैं लेकिन विराट कोहली महान नहीं हैं लेकिन वो विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके 100 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं हैं।"
वॉन की इस बात का करारा जवाब देते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, " एक्सट्रा उंगली हृतिक रोशन के पास है पर करता माइकल वॉन है।"
ये पहली बार नहीं है जब वसीम और वॉन के बीच ऐसा कुछ हुआ हो। इससे पहले भारत -इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जब वॉन पिच को लेकर अपना दुख जता रहे थे तब भी जाफर ने कई मौकों पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के छक्के छुड़ाए थे।