दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार, टी-20 वर्ल्ड कप में किसे चुनेंगे कप्तान रोहित शर्मा?

Updated: Sat, Oct 01 2022 07:17 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में दीपक चाहर ने कमाल की गेंदबाज़ी करके दिखाई। चाहल ने नई गेंद से मेहमानों को शुरुआती झटके दिए और अपने कोटे के चार ओवर में महज़ 24 रन खर्चे। इस गेंदबाज़ के प्रदर्शन के बाद एक बार फिर फैंस के बीच यह मुद्दा गर्मा गया है कि क्या दीपक भुवनेश्वर से बेहतर हैं और क्या कप्तान रोहित अपने अनुभवी गेंदबाज़ के ऊपर दीपक चाहर को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चुन सकते हैं? इस सवाल का जवाब पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने दिया है।

वसीम जाफर ने एक जाने माने यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए अपनी राय रखी। उनसे पूछा गया, 'क्या दीपक चाहर टी-20 वर्ल्ड कप की प्रमुख प्लेइंग XI से भुवनेश्वर कुमार को बाहर कर देंगे?' इस सवाल का जवाब पूर्व क्रिकेटर ने 'ना' में दिया। वह बोले, 'मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है, भुवनेश्वर कुमार पर टीम भरोसा दिखाएगी। दीपक चाहर और भुवनेश्वर के बीच काफी क्लोज़ रेस है। लेकिन मुझे लगता है टीम ने उन पर काफी भरोसा जताया है और इतने बड़े टूर्नामेंट में भी वह उन्हें नहीं छोड़ेंगे।' वसीम जाफर के बयान से साफ है कि रोहित शर्मा अपने अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को टी-20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की प्लेइंग का हिस्सा जरूर बनाएंगे और दीपक चाहर को अपनी बारी का इंतजार करना होगा।

बता दें कि बीता समय भुवनेश्वर कुमार के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। 19वें ओवर में भुवी काफी महेंगे साबित हुए हैं। डेथ ओवर्स में वह बल्लेबाज़ों को रन बनाने से रोक नहीं पा रहे हैं। इसी बीच अब जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की भी खबरे सामने आ रही है जिस वज़ह से टीम की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। ऐसे में भुवनेश्वर को बेहतर गेंदबाज़ी करते हुए अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठानी होगी।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार टी-20 वर्ल्ड में इंडियन टीम की मुख्य 15 सदस्य टीम का हिस्सा हैं, वहीं दूसरी तरफ दीपक चाहर स्टेंड बॉय खिलाड़ी के तौर पर टीम में चुने गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें