'Sunday को आ हां, मस्त नहा-धो के आना', वसीम जाफर ने फिर किया इयोन मोर्गन की टीम को ट्रोल

Updated: Mon, Mar 15 2021 13:26 IST
Image Source: Google

अहमदाबाद में खेले गए दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहले टी-20 में मिली हार का बदला ले लिया है। अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है और अब दूसरे टी-20 में मिला हार के बाद इयोन मोर्गन की टीम को ट्रोल भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर और आजकल सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स के कारण छाए रहने वाले वसीम जाफर ने इंग्लिश टीम को एक बार फिर ट्रोल किया है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार (15 मार्च) को खेला गया और इसी दिन का उदाहरण देकर जाफर ने बॉलीवुड मूवी फिर हेरा फेरी के एक डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए इयोन मोर्गन की टीम को ट्रोल किया है।

जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'पहले मैच में हार के बाद विराट कोहली इयोन मोर्गन को कह रहे होंगे, Sunday को आना हां, Sunday को नहा धोके आ।'

जाफर के इस मीम को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच 16 मार्च को खेला जाना है और ये मैच जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें