सच हुई वसीम जाफर की भविष्यवाणी, ट्वीट करके कहा- 'मुझे कभी शक ही नहीं था'

Updated: Sat, Mar 06 2021 19:59 IST
Image Source: Cricketnmore

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। 

भारत की जीत के बाद पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी एक और भविष्यवाणी सच हो गई है।

जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपने एक पुराने ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'मुझे कभी भी शक नहीं था।' जाफर ने जिस पुराने ट्वीट को टैग किया था वो ट्वीट उन्होंने भारत के पहले टेस्ट में हार के बाद 9 फरवरी को किया था।

जाफर ने अपने उस ट्वीट में भविष्यवाणी की थी कि उम्मीद मत हारिए भारतीय फैंस क्योंकि आखिरी बार जब भारत ने अपना पहला टेस्ट हारा था तो उन्होंने सीरीज जीती थी। आखिरी बार भारतीय टीम ने जब घरेलू धरती पर अपना पहला टेस्ट हारा था तब भी भारत ने सीरीज जीती थी।'

ज़ाहिर है कि जाफर की भविष्यवाणी एक बार फिर सच हो गई है लेकिन इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद भारत के सामने अगली चुनौती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड की टीम होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें