VIDEO: 17 साल की लड़की ने झोंक दी दूरी जान! आप भी देखिए G. Kamalini ने कैसे पकड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना पहला कैच

Updated: Mon, Dec 29 2025 13:56 IST
Image Source: Google

G. Kamalini Catch: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कैप्टेंसी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's) ने बीते रविवार, 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 222 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 30 रनों से चौथा टी20 मुकाबला (IN-W vs SL-W 4th T20) जीता। गौरतलब है कि इसी बीच भारत की 17 साल की युवा खिलाड़ी जी कमलिनी (G. Kamalini) ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का पहला कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ अरुंधति रेड्डी करने आईं थी जिनकी दूसरी गेंद पर लंकाई बैटर कविषा दिलहरी ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई फायर शॉट खेला। यहां पर ही जी कमलिनी को अपना पहला इंटरनेशनल कैच पकड़ने का मौका मिला।

ये 17 साल की खिलाड़ी भारत के लिए बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डिंग कर रही थी जिन्होंने गेंद को हवा में देखकर उसकी तरफ दौड़ लगाई और आखिर में बाउंड्री के पास बॉल को लपका। हालांकि ये कैच जी कमलिनी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि वो गेंद हाथ में आने के बाद भी कमलिनी के हाथों से तीन-चार छटका। लेकिन यहां इस युवा खिलाड़ी ने भी अपनी पूरी जान फूंक दी और आखिर में कैच को पूरा करके ही मानीं। BCCI Women ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

जान लें कि जी कमलिनी एक विकेटकीपर बैटर हैं, जो कि लेग ब्रेक गेंदबाज़ी भी कर लेती हैं। खास बात ये है कि वो बड़े-बड़े शॉट्स मारने में माहिर हैं, यही वज़ह है उन्हें भारत की 15 सदस्यीय टी20 स्क्वाड में ऋचा घोष के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। बता दें कि उन्हें मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने 1.60 करोड़ में WPL के लिए खरीदा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज की तो यहां मेजबान टीम ने शुरुआती चार मैचों के बाद मेहमान टीम श्रीलंका पर 4-0 बढ़त बना ली है। जान लें कि अब टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार, 30 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में ही खेला जाएगा जिसे भारतीय टीम जीतकर श्रीलंका को व्हाइट वॉश करना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका ये मुकाबला जीतकर सीरीज को एक पॉजिटिव एंड देने की कोशिश करेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें