6,4,0,4,6,4: 21 साल के Aman Roy का बल्ला बना हथौड़ा, Shardul Thakur के 1 ओवर में ठोके 24 रन; देखें VIDEO
Aman Rao Video: हैदराबाद के 21 साल के सलामी बल्लेबाज़ अमन रॉय (Aman Rao) ने बीते शुक्रवार, 12 दिसंबर को मुंबई के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के मुकाबले में लगभग 180 की तूफानी स्ट्राइक रेट से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसकी शुरुआत उन्होंने विपक्षी टीम के कैप्टन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को एक ओवर में 24 रन ठोकने से की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, SMAT के इस मुकाबले में मुंबई के लिए खुद कैप्टन शार्दुल ठाकुर गेंदबाज़ी की शुरुआत करने आए थे जिसमें 21 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ अमन रॉय उनके काल बन गए और उन्होंने चौके-छक्के की बरसात करके पूरे 24 रन बनाए। यहां अमन ने शार्दुल की पहली दो गेंदों पर एक छक्का और चौका जड़ा, फिर इसके बाद तीसरी गेंद डॉट करके आखिरी तीन गेंदों पर एक छक्का और दो चौके ठोक डाले।
BCCI Domestic ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि मुंबई के खिलाफ अमन ने 29 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़कर नाबाद 52 रनों की पारी खेली। बात करें अगर शार्दुल ठाकुर की तो वो 1 ओवर में 24 रन लुटाने के बाद दोबारा गेंदबाज़ी करने नहीं आए।
बताते चले कि अमन रॉय SMAT 2025 में अब तक हैदराबाद के लिए 8 मैचों में लगभग 30 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बना चुके हैं। वो हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो किसी टीम के द्वारा चुने जाते हैं या नहीं।
ऐसा रहा मैच का हाल: SMAT के इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने मुंबई की मजबूत टीम को 18.5 ओवर में सिर्फ 131 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया। हैदराबाद के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ों ने 11.2 ओवर में 127 रनों की साझेदारी की और टीम की जीत सुनिश्चित की। अमन राय ने 29 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली, वहीं तनमय अग्रवाल ने 40 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 75 रन ठोके। इस तरह हैदराबाद ने सिर्फ 11.5 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 9 विकेट से मुकाबला जीता।