21 साल के लड़के ने Yashasvi से लिया बदला, SMAT के मुकाबले में LBW करके तोड़ा घमंड; देखें VIDEO

Updated: Sat, Dec 13 2025 12:03 IST
Image Source: Google

Nitin Sai Yadav Video: भारत में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) खेली जा रही है जिसमें बीते शुक्रवार, 12 दिसंबर को हैदराबाद की टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 11.5 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से बेहद ही शानदार जीत अपने नाम दर्ज की। गौरतलब है कि इसी बीच हैदराबाद के एक 21 साल के गेंदबाज़ नितिन साईं यादव (Nitin Sai Yadav) ने मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से बदला लिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मुंबई की इनिंग के छठे ओवर में घटी। हैदराबाद के लिए ये ओवर 21 साल के बाएं हाथ के स्पिनर नितिन साईं यादव करने आए थे जिन्हें यशस्वी ने टारगेट करने का फैसला किया। यहां इस युवा गेंदबाज़ ने अपनी पहली दो गेंदें बिना कोई रन दिए डॉट की, लेकिन इसके बाद मानो यशस्वी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए और अगली तीन गेंदों पर तीन चौके ठोक डाले।

इसके बाद होना क्या था, यशस्वी ने एक और चौका जड़कर ओवर खत्म करने का मन बनाया, जिसे खेलने की कोशिश में उनसे बड़ी गलती हो गई। हैदराबाद के स्पिनर ने ये बॉल स्टंप लाइन में बल्लेबाज़ के पैड को टारगेट करके डिलीवर किया था जिसे यशस्वी अपने बैट से कनेक्ट नहीं कर सके और गेंदबाज़ के जाल में फंस गए। इस तरह वो 20 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेलकर आउट हुए जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर नितिन साईं की तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाज़ी की और 26 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें कोई टीम अपनी स्क्वाड में जगह देती है या नहीं।

ऐसा रहा मैच का हाल: SMAT के इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने मुंबई की मजबूत टीम को 18.5 ओवर में सिर्फ 131 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया। हैदराबाद के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए।

इसके बाद हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ों ने 11.2 ओवर में 127 रनों की साझेदारी की और टीम की जीत सुनिश्ति की। अमन राय ने 29 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली, वहीं तनमय अग्रवाल ने 40 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 75 रन ठोके। इस तरह हैदराबाद ने सिर्फ 11.5 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 9 विकेट से मुकाबला जीता। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें