शाहीन अफरीदी के बचाव में उतरे आकाश चोपड़ा, बोले- 'नफरत बिकती है बस'

Updated: Sun, Jun 05 2022 13:12 IST
Shaheen Afridi

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी चर्चाओं में हैं। हाल ही में उन्होंने उमरान मलिक की गति पर बातचीत करते हुए अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि मेरा मानना है कि सिर्फ स्पीड से कुछ नहीं होता अगर आपके पास स्विंग और लाइन लेंथ नहीं है तो आप बल्लेबाज़ को परेशान नहीं कर सकते। अफरीदी का यह बयान काफी वायरल हुआ जिसके बाद अब मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि जिस तरह इसे दिखाया गया है वह बिल्कुल गलत है।

आकाश चोपड़ा ने RVCJ मीडिया के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह पूरी तरह से संदर्भ से बाहर लिया गया है। सिर्फ क्लिकबेट और भ्रामक हैं। नफरत हर रूप में बिकती है। ऐसा लगता है कि यह खेल भी इससे ऊपर नहीं है। आप बेहतर कर सकते हैं। आपको बेहतर ही करना चाहिए। बड़े फालोअर्स नंबर के साथ जिम्मेदारियां आती है।'

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पर रीट्वीट किया है, जिसमें अफरीदी मीडिया के साथ बातचीत करते नज़र आ रहे है। अफरीदी कहते है, 'मैंने कभी इतना तेज गेंदबाज़ी करने के बारे में नहीं सोचा। लेकिन स्पीड से कुछ नहीं होता। मेरा मानना है कि स्पीड से कुछ नहीं होगा अगर आपके पास लाइनलेंथ और स्विंग नहीं हैं।'

वह आगे बोले, 'आप देख सकते हैं गेंदबाज़ जितना भी तेज हो उसे भी पॉइंट पर छक्का पड़ता है और जो 130 पर फेंक रहा है उसे भी पॉइंट पर छक्का पड़ता है। मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं। जितना फिटनेस पर काम करूंगा उतनी पेस भी बढ़ेगी इसलिए मैं कोशिश कर रहा हूं फिट रहूं। स्पीड भी आ जाएगी।'

बता दें कि हाल ही में आईपीएल के दौरान युवा गेंदबाज़ उमरान मलिक ने अपनी तेज तर्रार गेंदों से क्रिकेट पंडितो को काफी इंप्रेस किया है। आईपीएल 2022 के दौरान साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज़ डेल स्टेन भी उमरान से काफी खुश नज़र आ थे। उमरान ने सनराइजर्स के लिए लगातार ही 150 Kph की स्पीड से गेंदबाज़ी की थी।

ये भी पढ़े: 'मैं सचिन को मारना चाहता था, मैंने मारा भी और मुझे लगा वो मर गया'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें