BBL में हुई कॉमेडी! चौका रोकने के चक्कर में Aaron Hardie बाउंड्री के पास Fence के ऊपर से गिरे; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jan 13 2025 16:37 IST
Aaron Hardie

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है जहां सोमवार, 13 जनवरी को टूर्नामेंट का 33वां मुकाबला सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच सिडनी शोग्राउंड पर हो रहा है। इस मुकाबले के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली जिसके दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आरोन हार्डी (Aaron Hardie) एक चौका रोकने के चक्कर में बाउंड्री के पास लगे फेंस के ऊपर से दूसरी तरफ जा गिरे।

ये मज़ेदार घटना सिडनी थंडर की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। मैदान पर सैम कोनस्टास और क्रिस ग्रीन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ये ओवर कूपर कोनोली करने आए थे। इस ओवर की शुरुआती चार बॉल पर सिडनी को सिर्फ 2 रन मिले थे, ऐसे में सैम कोनस्टास ने रचनात्मकता दिखाते हुए पांचवीं बॉल पर रिवर्स स्वीप खेलने का फैसला किया।

उन्होंने कूपर को ये शॉट मारा भी जिसके बाद वो बॉल सीधे शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर के ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री की तरफ चली गई। यहां आरोन हार्डी तैनात थे, ऐसे में उन्होंने इस गेंद को रोकने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। उन्होंने बाउंड्री तक तेज दौड़ लगाई और इसी चक्कर में खुद को सही समय पर रोक ही नहीं पाए। ऐसे में गेंद तो बाउंड्री के पार गया ही गया, वहीं दूसरी तरफ हार्डी भी बाउंड्री को पार करते हुए वहां लगे फेंस के ऊपर से दूसरी तरफ गिर गए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राहत की बात ये है कि हार्डी को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वो मुस्कुराते कैमरे में कैद हुए। यहीं वजह है अब इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में सैम कोनस्टास ने सिडनी थंडर के लिए 42 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ एरोन हार्डी स्कॉर्चर्स के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 17 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें