WCL 2025: Ab de Villers ने तोड़ा Yusuf Pathan का दिल, छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jul 23 2025 10:43 IST
AB de Villiers

Ab de Villers Viral Video: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार, 22 जुलाई को टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस (South Africa Champions) ने इंडिया चैंपियंस (India Champions) को 88 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच एबी डी विलियर्स (Ab de Villers) ने टीम इंडिया के विस्फोटक बैटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को आउट करने के लिए बांउड्री पर करिश्मे को अंज़ाम दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर इमरान ताहिर कर रहे थे जिनकी पहली ही गेंद पर यूसुफ पठान ने एक बड़ा शॉट खेलते हुए लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई फायर किया।

यूसुफ के बैट से टकराने के बाद ये गेंद हवा में ट्रेवल करते हुए तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन तभी फ्रेम में एबी डी विलियर्स की एंट्री हुई। ये 41 साल का खिलाड़ी भागता हुआ गेंद की तरफ आया और फिर गेंद को पकड़कर बाउंड्री के बेहद करीब स्लाइड करते हुए उसे हवा में उछाल दिया।

जब एबी ने हरकत की तब एक समय को ऐसा लगा था कि उनका पैर बाउंड्री पर टच हो जाएगा और यूसुफ पठान को पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन एबी ने ऐसा होने नहीं दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान गेंद को बड़ी ही समझदारी से अपने साथी खिलाड़ी सारेल इरवी की तरफ फेंका जिन्होंने डाइव करके गेंद को लपका और इस तरह यूसुफ पठान आउट हो गए। आप इस घटना का पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में एबी ने सिर्फ अपनी फील्डिंग से ही कमाल नहीं किया, बल्कि बैटिंग से भी महज़ 30 बॉल पर नाबाद 63 रन ठोके। उनकी अर्धशतक इनिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 18.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना पाई और ये मुकाबला 88 रनों के बड़े अंतर से हार गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इस मुकाबले के बाद अब पॉइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम 2 मैचों में एक हार के साथ आखिरी यानी छठे पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें