बाएं हाथ से छक्का जड़ता डी विलियर्स देखा क्या? खुद मिस्टर 360 हुए खुश; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jul 23 2022 22:23 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें सिर्फ अपने देश से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से प्यार मिला। एबी डी विलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान कई मौकों पर फैंस को अपनी बल्लेबाज़ी से हैरान किया। डी विलियर्स को मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की माहरत हासिल थी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर डी विलियर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दाएं हाथ से नहीं बल्कि बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं। इस वायरल  वीडियो को खुद दिग्गज बल्लेबाज़ डी विलियर्स ने पसंद किया है।

दरअसल, यह वायरल वीडियो एबी डी विलियर्स के एक फैन ने शेयर किया है, जिसमें मिररिंग इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है। साफ शब्दों में कहा जाए तो यह वीडियो एडिट किया हुआ है, जिसमें दाएं हाथ के एबी डी विलियर्स बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते दिख रहे हैं।

वीडियो देखकर खुश हुए डी विलियर्स: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ वैसे तो मैदान के हर कोने में शॉट खेलने में महारत रखते हैं, लेकिन खुद को बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करता देख स्टार बल्लेबाज़ भी काफी खुश नज़र आए है। अपनी बल्लेबाज़ी की मिररिंग क्लिप डी विलियर्स को भा गई है जिस वज़ह से उन्होंने खुद अपना वीडियो देखकर कमेंट किया है।

मिररिंग क्लिप हो रहे हैं वायरल: बता दें कि सोशल मीडिया पर आज कल मिररिंग क्लिप का ट्रेंड चल रखा है। कई फैंस ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का मिररिंग क्लिप बनाकर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि अगर उनका पसंदीदा खिलाड़ी दाएं हाथ से नहीं बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करता या बाएं हाथ से नहीं दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करता तो कैसा होता। इससे पहले विराट कोहली, ऋषभ पंत, शिखर धवन जैसे कई खिलाड़ियों के वीडियो सुर्खियां बटोर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें