23 साल के Abdul Samad ने नहीं किया Sandeep Sharma का लिहाज़, 5 गेंदों में ठोके 4 मॉन्स्टर छक्के; देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 20 2025 12:05 IST
Abdul Samad

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने फिनिशर अब्दुल समद (Abdul Samad) ने बीते शनिवार, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 36वें मुकाबले में महज़ 10 गेंदों में 300 की स्ट्राइक से तूफानी अंदाज़ में नाबाद 30 रनों की पारी खेली। इसी बीच अब्दुल समद ने 4 बड़े छक्के जड़े जो कि उन्होंने सभी राजस्थान रॉयल्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को मारे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। RR के होम ग्राउंड पर LSG के यंग बैटर अब्दुल समद ने विपक्षी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ संदीप शर्मा का बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया और लखनऊ सुपर जायंट्स के 20वें ओवर में सिर्फ पांच बॉल खेलते हुए चार बड़े-बड़े छक्के जड़ डाले। आईपीएल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें अब्दुल समद RR के बॉलर पर कहर बरपाते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि इस ओवर से संदीप ने पूरे 27 रन लुटाए जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि संदीप शर्मा के लिए ये मुकाबला किसी बुरे सपने की तरह रहा क्योंकि यहां उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ एक विकेट हासिल करते हुए 55 रन खर्चे। बात करें अगर अब्दुल समद की तो ये यंग बैटर काफी कम ही चर्चाओं में रहता है, लेकिन बीते समय में उन्होंने खुद को एक फिनिशर के तौर पर स्थापित किया है।

आईपीएल 2025 में समद 7 मैचों में 222 की स्ट्राइक रेट से 111 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 10 छक्के जड़े। टी20 फॉर्मेट में अब्दुल समद के नाम 97 मैचों की 83 पारियों में लगभग 27 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 1589 रन दर्ज हैं जिसमें उन्होंने 105 चौक और 100 छक्के जड़े हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें अगर इस मुकाबले की तो जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और ये रोमांचक मुकाबला 2 रनों के अंतर से हार गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल अब लखनू सुपर जायंट्स की टीम 8 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में सिर्फ 4 अंकों के साथ आठवें पायदान पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें