पाकिस्तान के ABD ने ग्राउंड के बाहर पहुंचा दी गेंद, शॉट में दिखी क्लास; देखें VIDEO
AFG vs PAK: 23 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक बीते दिनों काफी चर्चाओं में रहे। इस पाकिस्तानी युवा खिलाड़ी ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में लगातार 4 बार शून्य के स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। इस कारण उनकी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी हुई, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में शफीक ने 176.92 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सभी को अपनी क्लास दिखा दी है।
इस मैच में शफीक ने 13 गेंदों पर 1 चौका और 2 बड़े छक्के मारकर कुल 23 रन बनाए। इसी बीच शफीक के बैट से एक ऐसा क्लासिक शॉट देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब्दुल्ला शफीक ने यह शॉट पाकिस्तानी इनिंग के छठे ओवर में खेला। फरीद अहमद गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने जगह बनाई और फिर डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से स्टाइलिश अंदाज में 86 मीटर का छक्का जड़ दिया।
शफीक के शॉट में क्लास थी। यह गेंद बैट से टकराने के बाद आसमान में काफी ऊंची और काफी दूर गई। बॉल और बैट का कनेक्शन इतना बेहतर हुआ था कि गेंद सीधा स्टेडियम के बाहर पहुंच गई। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि शफीक के अलावा सईम अयूब ने 40 गेंदों पर 49 और इफ्तिखार अहमद ने 25 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे जिसके जवाब में अफगानी टीम 18.4 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और सिर्फ 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। यह मैच पाकिस्तान ने 66 रनों से जीता। वहीं अफगानिस्तान ने सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली।