'अचानक शमी को उठाकर टीम में ले आए', शोएब अख्तर का कमेंट हुआ वायरल; देखें VIDEO
मेलबर्न के मैदान पर इंग्लैंड ने रविवार(13 नवंबर) को पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था। इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर करके दुख जताया जिस पर मोहम्मद शमी ने रिट्वीट करके जवाब दिया था। अब इस घटना के बाद शोएब अख्तर का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मोहम्मद शमी पर कमेंट करते नज़र आए हैं।
दरअसल, इंडिया इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के बाद शोएब अख्तर ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह इंडिया की गलती गिनाते नज़र आए थे। अब यही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शोएब अख्तर ने कहा, 'इंडिया को अपनी कप्तानी देखनी होगी, मैनेजमेंट को ब्लेम लेना होगा। बॉलिंग डिपार्टमेंट में कंफ्यूजन था। अचानक मोहम्मद शमी को उठाकर ले आए। वो अच्छे फास्ट बॉलर हैं, लेकिन उनका बनता नहीं था। मुझे इनकी फाइनल इलेवन का पता नहीं चला।'
मोहम्मद शमी ने दिया था जवाब: बता दें कि सेमीफाइनल में इंडिया की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर कमेंट किया था, ऐसे में जब पाकिस्तान को फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा और शोएब अख्तर ने ट्वीट किया तब मोहम्मद शमी ने भी बिना समय गंवाएं उन्हें रिप्लाई दिया था। मोहम्मद शमी ने ट्विटर पर लिखते हुए जवाब दिया था कि 'सॉरी भाई, इसे कर्मा कहते हैं।'
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बता दें कि इस घटना के बाद अचानक अब फैंस ने शोएब अख्तर का शमी पर किया गया बयान वाला वीडियो शेयर किया है। फैंस का मानना है कि मोहम्मद शमी का रिएक्शन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ के बयान के कारण आया। हालांकि बात करें अगर फाइनल में पाकिस्तान को मिली हार के बारे में तो शोएब अख्तर का मानना है कि शाहीन अफरीदी का फाइनल में चोटिल हो जाना मैच का टर्निंग पॉइंट था।