IND vs AUS, WTC Final: हार मानने को तैयार नहीं हैं रहाणे, नहीं होता यकीन तो देखें ये VIDEO

Updated: Fri, Jun 09 2023 13:05 IST
Ajinkya Rahane

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है जिसके दूसरे दिन का खेल पूरा होने के बाद भारतीय टीम विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष करती नज़र आ रही है। इंडियन टीम अपने 5 विकेट खो चुकी है और फिलहाल स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 151 रन लगे हुए हैं। टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरफ फ्लॉप हुआ है।

रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (13), चेतेश्वर पुजारा (14), और विराट कोहली (14) से सभी भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थे, लेकिन हरी पिच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने कोई भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका। हालांकि इसी बीच अजिंक्य रहाणे ने विदेशी जमी पर हार ना मानने का जज्बा दिखाया है। जी हां, रहाणे मैदान पर बने हुए और खास बात यह है कि रहाणे ने चोटिल होने के बावजूद बल्ला और भारतीय फैंस की उम्मीदें थामी हुई है।

अजिंक्य रहाणे मुकाबले के दूसरे दिन पैट कमिंस की आग उगलती गेंद पर बुरी तरह चोटिल हुए। भारतीय पारी के 22वें ओवर की आखिरी गेंद कमिंस ने रहाणे को गुड लेंथ पर डिलीवर की थी जो कि सीधा बल्लेबाज़ के सीधे हाथ की पहली उंगली से टकराई। इस घटना के बाद रहाणे काफी दर्द में नज़र आए, जिसके बाद फीजियो ने उनकी मदद की। रहाणे दर्द में थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर बने रहने का फैसला किया। यही वजह है अब हर कोई रहाणे की तारीफ कर रहा है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) की शतकीय पारियों के दम पर 469 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारतीय टीम कुछ खास शुरुआत नहीं कर सकी। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ है जिसके कारण टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर महज 151 रन है। तीसरे दिन के खेल में श्रीकर भरत और रहाणे की जोड़ी भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाने की कोशिश करते नज़र आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें