ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Alana King ने बॉल से दिखाया है शेन वॉर्न जैसा जादू; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jul 28 2024 11:46 IST
Alana King Magical Ball

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) दुनिया को छोड़कर चले गए हैं, लेकिन आज भी उनकी यादें करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिलों में जिंदा हैं। आज भी जब क्रिकेट के मैदान पर कोई खिलाड़ी अपनी लेग स्पिन से करिश्मा करके दिखाता है तो फैंस को शेन वॉर्न की याद आ जाती है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर अलाना किंग (Alana Kings) ने ये काम किया है।

अलाना किंग ने डाली जादुई बॉल

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां दुनियाभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस टूर्नामेंट में अलाना किंग भी खेल रही हैं और वो ट्रेंट रॉकेट्स टीम का हिस्सा हैं। द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 के चौथे मैच में उन्होंने अपनी जादुई बॉल से क्रिकेट फैंस को शेन वॉर्न की याद दिलाई है।

दरअसल, अलाना किंग की ये करिश्माई बॉल नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग के दौरान देखने को मिली। नॉर्दर्न के लिए मैदान पर विकेटीकपर बैटर बेस हीथ (Bess Heath) बैटिंग कर रही थी। ऐसे में अलाना किंग ने हीथ को फंसाने के लिए बॉल को लेग स्पिन करके उन्हें चमका देने का प्लान बनाया।

अलाना ने लेग स्टंप की लाइन पर उन्हें ये बॉल डिलीवर किया जिस पर बेस हीथ डिफेंस करना चाहती थी, लेकिन यहां उनके साथ खेला हो गया। ये बॉल पिच से टकराने के बॉल इस कदर घुमा की लेग स्टंप की लाइन पर पटकी गई बॉल सीधा बल्लेबाज़ को चकमा देकर ऑफ स्टंप पर जा टकराई। जब ये घटना घटी तब बल्लेबाज़ का चेहरा देखने लायक था क्योंकि उनके रिएक्शन से ये साफ झलक रहा था कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया है। यही वजह है इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

आपको बता दें कि अलाना किंग ने द हंड्रेड के इस मुकाबले में काफी शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 20 बॉल फेंकी और सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनकी टीम ने मुकाबले में 100 बॉल पर 5 विकेट खोकर 123 रन बनाए थे जिसके जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम सिर्फ 97 बॉल ही मैदान पर टिक पाई और 103 रन बनाकर ऑल आउट होकर 20 रनों से ये मैच हार गई। अलाना किंग को अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें