सचिन, धोनी और रोहित... Ambati Rayudu ने चुनी MI और CSK ऑल टाइम इलेवन, खुद को भी किया टीम में शामिल

Ambati Rayudu Picks MI And CSK All Time XI: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल की दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ियों को मिलाकर ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में अंबाती रायडू ने उन खिलाड़ियों को चुना है जो कि आईपीएल में MI या CSK के लिए खेले। गौरतलब है कि यहां उन्होंने खुद को भी जगह दी है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के 18वें सीजन से पहले अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें अंबाती रायडू MI और CSK की ऑल टाइम इलेवन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने टीम में भारत के 9 खिलाड़ी और विदेश के सिर्फ 3 खिलाड़ियों को जगह दी। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर भी चुना है।
अंबाती ने अपनी टीम के ओपनर के तौर पर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का चुनाव किया है जिसके बाद नंबर-3 के लिए उन्होंने मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना का चुनाव किया। इसके बाद नंबर-4, 5, और 6 के लिए अंबाती की पसंद सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, और महेंद्र सिंह धोनी रहे।
बात करें अगर ऑलराउंडर्स की तो यहां रायडू ने अपनी पसंद के तौर पर रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को रखा, जिन्होंने CSK को अपने दम पर कई मैच जितवाए हैं। वहीं बॉलर्स का चुनाव करते हुए उन्होंने महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा,जसप्रीत बुमराह और हरभजन सिंह का चुनाव किया। ये भी जान लीजिए कि आखिर में उन्होंने खुद को भी इस टीम में जोड़ा और बतौर इम्पैक्ट प्लेयर अपनी जगह बनाई। गौरतलब है कि उन्होंने MI और CSK दोनों की तरफ से ये टूर्नामेंट खेलते हुए 6 बार टाइटल जीता है।
ऐसी है अंबाती रायडू के द्वारा चुनी गई सीएसके और एमआई की संयुक्त प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इम्पैक्ट प्लेयर - अंबाती रायडू।