VIDEO: सिर को बनाया निशाना और दे मारी भयंकर बाउंसर, मार्क वुड ने कैरेबियाई खिलाड़ियों को ऐसे डराया

Updated: Sat, Jul 20 2024 11:53 IST
Mark Wood Bouncer

Mark Wood Bouncer: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Team) के घातक गेंदबाज़ मार्क वुड (Mark Wood) अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को खूब परेशान करते हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है जिसके दूसरे दिन मार्क वुड ने कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को डराने के लिए एक भयंकर बाउंसर बैटर के सिर पर दे मारी।

दरअसल, मार्क वुड का ये घातक बाउंसर वेस्टइंडीज की इनिंग के 47वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर एलिक एथनाज़ और केवम हॉज बैटिंग कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी बॉल पर एथनाज को डराने के लिए मार्क वुड ने एक बाउंसर फेंकने का फैसला किया था।

उन्होंने ये बॉल राउंड द विकेट से पिच पर शॉट लेंथ पर जोर से पटकी थी। मार्क वुड ने एथनाज के शरीर पर ये गेंद फेंकी थी और इससे बचने के लिए कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने डक करने का फैसला किया था। हालांकि यहां वो गलत साबित हुए। ये बॉल उम्मीद जितना बाउंस नहीं हुआ और सीधा ही एथनाज के हेलमेट पर जाकर जोर से टकराया। ये भयंकर बाउंसर सिर पर लगने के बाद एथनाज कुछ देर के लिए तो खो ही गए। वो लड़खड़ा गए थे जिसके बाद कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा।

हालांकि राहत की बात ये रही कि उन्हें कोई भी गंभीर चोट नहीं आई। जब ये घटना घटी तब नॉन स्ट्राइकरएंड पर खड़े केवज हॉज का रिएक्शन भी देखने लायक था। वो भी बुरी तरह दंग रह गए थे। उन्होंने अपने साथी के सिर पर मार्क वुड की भयंकर बाउंसर लगते हुए देख ली थी जिससे उन्हें भी थोड़ा डर तो जरूर लगा होगा।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

आप ये भी जान लीजिए कि एलिक एथनाज ने इस घटना के बाद भी मैदान पर खड़े रहने का फैसला किया और अपनी टीम के लिए 99 बॉल पर 82 रनों की पारी खेली। दूसरी टीम केवज हॉज ने 171 बॉल पर 120 रन बनाए। बात करें अगर मार्क वुड की तो उन्होंने बॉलिंग तो काफी बेहतर की, लेकिन 14 ओवर डालने के बावजूद उन्हें मुकाबले में कोई भी सफलता अब तक नहीं मिली है। इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली इनिंग में 84 ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 315 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें