डु प्लेसिस से कम नहीं हैं टेम्बा बावुमा, करिश्माई कैच पकड़कर रोका टिम डेविड नाम का तूफान; देखें VIDEO

Updated: Thu, Aug 31 2023 13:12 IST
डु प्लेसिस से कम नहीं हैं टेम्बा बावुमा, करिश्माई कैच पकड़कर रोका टिम डेविड नाम का तूफान; देखें VIDE (Temba Bavuma Catch)

Temba Bavuma Catch: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते गुरुवार (31 अगस्त) को किंग्समीड में खेला गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 111 रनों के बड़े अंतर से जीता वहीं अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए। साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा के लिए भी यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं था क्योंकि वह मैदान पर सिर्फ कुछ ही मिनटों का समय बिता सके। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने बावुमा को बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया लेकिन अब इसके बावजूद बावुमा सुर्खियां बटोर रहे हैं।

जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, इसका कारण बावुमा का करिश्माई कैच है। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान बावुमा ने टिम डेविड का एक ऐसा गजब कैच लपका था जिसे सभी देखते ही रह गए। बावुमा का यह कैच 16वें ओवर में देखने को मिला। टिम डेविड तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 27 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के ठोककर कुल 64 रन बना चुके थे। ऐसे में उन्होंने तबरेज शम्सी की गेंद पर भी हवाई फायर किया।

डेविड का यह शॉट एक मिस टाइम था ऐसे में मिड ऑफ पर बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे बावुमा गेंद को हवा में देखकर मौके को पहचान गए। यहां बावुमा ने पीछे की तरह भागकर डाइव लगाई और एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। यह कैच बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि खिलाड़ी को पीछे भागकर नीचे आती गेंद की दिशा को जज करना था, यहीं वजह है बावुमा का यह कैच सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Also Read: Cricket History

बात करें अगर इस मुकाबले की तो साउथ अफ्रीका ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद अपने मैदान पर मिचेल मार्श शो देखने को मिला। अफ्रीकी टीम के खिलाफ कप्तान मार्श ने नाबाद 49 गेंदों पर 92 रन ठोके, वहीं टिम डेविड की 64 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 227 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया। इसका जवाब देने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम प्रेशर में बिखर गई। रीजा हेंड्रिक्स ने 43 गेंदों पर 56 रन जरूर बनाए, लेकिन किसी भी दूसरे बल्लेबाज ने मैदान पर उनका साथ नहीं दिया और वह यह मैच 115 रन बनाकर 111 रनों से हार गए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें