CPL 2025: Andre Fletcher ने मारा गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO
Andre Fletcher Six Video: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 टूर्नामेंट का छठां मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया था जहां सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ आंद्रे फ्लेचर ने एक बेहद ही बड़ा मॉन्स्टर छक्का जड़ा। गौरतलब है कि यहां आंद्रे फ्लेचर के बैट से टकराने के बाद गेंद स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में आंद्रे फ्लेचर ने अपनी टीम के लिए 19 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 131.58 की स्ट्राइक रेट से 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद इनिंग की 5.2 ओवर में वो खैरी पियरे की गेंद पर बोल्ड होकर आउट हुए।
इसी बीच आंद्रे फ्लेचर ने पहले ओवर की छठी गेंद पर बॉलर केओन गैस्टन समेत स्टेडियम में मौजूद सभी खिलाड़ी और दर्शकों को अपनी बाजुओं की ताकत दिखाई और लॉन्ग ऑन की तरफ एक गगनचुंबी छक्का जड़ा।
बता दें कि यहां सेंट लूसिया किंग्स के तेज गेंदबाज़ केओन गैस्टन ने ऑफ साइड की तरफ लेंथ बॉल डिलीवर किया था जिसे आंद्रे फ्लेचर ने अपने बैट के मिडिल से कनेक्ट किया और मॉन्स्टर छक्का जड़ते हुए वो गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंचाया। CPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से फ्लेचर के इस कमाल के सिक्स का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो वार्नर पार्क स्टेडियम में सेंट किट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद सेंट लूसिया की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन जोड़े। इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन ही जोड़ सकी और ऐसे वो ये रोमांचक मुकाबला आखिर में 3 रनों से हार गए।