रसेल ने लिया कैप्टन कूल से बदला, क्लीन बोल्ड कर लगाई विलियमसन की पारी पर ब्रेक; देखें VIDEO
आईपीएल सीज़न 15 में 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है, जिसके साथ ही उन्हें दो अहम अंक भी प्राप्त हुए हैं। ये जीत हैदराबाद की टीम के लिए लगातार तीसरी जीत है। ये मैच भले ही केन विलियमसन की कप्तानी वाली एसआरएच की टीम ने जीता हो, लेकिन मैच के दौरान जब विलियमसन का सामना केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से हुआ तब वह थोड़े हल्के साबित हुए और अब इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
इस मैच में एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन ने 16 बॉल का सामना करते हुए महज 17 रन बनाए। हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके भी देखने को मिले। इसी बीच जब उनका सामना केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के साथ हुआ तब उन्होंने इस खिलाड़ी को टारगेट करते हुए पहली ही बॉल पर करार चौका जड़ा दिया, लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर रसेल ने अपना कमाल दिखाया और विलियमसन को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
दरअसल ये घटना हैदराबाद की पारी के छठे ओवर की है। यह पावरप्ले का आखिरी ओवर था, जो कि आंद्रे रसेल करने आए थे। केन विलियमसन इसमें ज्यादा से ज्यादा रन खोज रहे थे, जिस वज़ह से उन्होंने आंद्रे रसेल की पहली ही बॉल पर घातक प्रहार किया और चौका लगा दिया। पहली बॉल पर चौका पड़ने के बाद आंद्रे थोड़े मायूस नज़र आए लेकिन उन्होंने अपनी अगली ही बॉल पर मायूसी को खुशी में बदल दिया और लगभग 140 kph की स्पीड से बॉल फेंकते हुए केन विलियमसन को बोल्ड करते हुए अपना बदला पूरा किया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो एसआरएच के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने हैदराबाद के सामने 176 रनों का टारगेट रखा। केकेआर के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। वहीं हैदराबाद के लिए नटराजन ने तीन विकेट चटकाएं। हैदराबाद के लिए राहुल के अलावा एडेन मार्कराम ने 68 रनों की पारी खेली और केकेआर के लिए आंद्रे रसेल 2 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए।