Mitchell Starc की बत्ती हुई गुल, Andre Russell ने खड़े-खड़े जड़ा 106 मीटर का छक्का; देखें VIDEO
Andre Russell 106M Six Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला बीते मंगलवार, 29 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जहां मेहमान टीम KKR ने मेजबान टीम DC को 14 रनों से हराकर जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आईना भी दिखाया और उन्हें एक 106 मीटर का महामॉन्स्टर छक्का जड़ा।
आंद्रे रसेल का ये बवाल सिक्स कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला जिसका वीडियो खुद IPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे घातक फिनिशर आंद्रे रसेल को विकेटों पर एक लो फुलटॉस बॉल डिलीवर करते हैं जिसे रसेल अपनी मसद पावर दिखाते हुए सीधा खेलकर106 मीटर दूर स्टेडियम के स्टैंड्स में भेज देते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि DC vs KKR मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जीत दिलवाने की पूरी कोशिश की। एक तरफ आंद्रे रसेल ने 9 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 17 रन बनाए और फिर 2 ओवर गेंदबाज़ी करके 22 रन देते हुए 1 विकेट भी झटका। वहीं दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 ओवर में 43 रन खर्चते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले की तो इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए। KKR केलिए अंगकृष रघुवंशी (44 रन) और रिंकू सिंह (36) ने सबसे बड़ी पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाफ डु प्लेसिस (62), कैप्टन अक्षर पटेल (43) और विपराज निगम (38) ने अच्छी पारी खेलते हुए रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद उनकी पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई और आखिर में ये मैच 14 रनों के अंतर से हार गई। पॉइंट्स टेबल पर अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम चौथे और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सातवें पायदान पर है।