VIDEO: आंद्रे रसेल ने दिखाई 'कैरेबियाई पावर', बिश्नोई को घुटने पर बैठकर जड़ा 98 मीटर का छक्का

Updated: Sun, May 08 2022 00:10 IST
Cricket Image for VIDEO: आंद्रे रसेल ने दिखाई 'कैरेबियाई पावर', बिश्नोई को घुटने पर बैठकर जड़ा 98 मी (Image Source: Google)

LSG vs KKR: आईपीएल 2022 का 53वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से हारकर जीत लिया है। इस मैच के दौरान केकेआर के बल्लेबाज़ बुरी तरफ फ्लॉप रहे, लेकिन आंद्रे रसेल ने विस्फोटक अंदाज में लखनऊ के गेंदबाज़ों की क्लास लगाई। इसी बीच जब उनका सामना रवि बिश्नोई से हुआ तब उन्होंने अपने घुटने पर बैठकर इस युवा गेंदबाज़ को 98 मीटर का छक्का जड़ा।

इस मैच में केकेआर की पूरी टीम सिर्फ 101 रनों पर ही सिमट गई, जिसके दौरान कोलकाता के आठ बल्लेबाज़ तो दो अंको में स्कोर भी नहीं बना सके। लेकिन इसी बीच आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। इसी बीच उन्होंने रवि बिश्नोई को भी अपने निशाने पर लिया।

ये घटना केकेआर की पारी के 10वें ओवर की है। रवि बिश्नोई अपने कोटे का पहला ओवर करने आए थे। लखनऊ के तेज गेंदबाज़ काफी अच्छी गेंदबाज़ी कर रही थे। ऐसे में रसेल ने बिश्नोई को निशाने पर लिया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर रसेल अपने घुटने पर बैठे जिसके बाद उन्होंने कैरेबियाई पावर को दिखाते हुए बिश्नोई की गेंद पर 98 मीटर का छक्का लगा दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि भले ही रसेल ने बिश्नोई की गेंद पर विशाल छक्का लगाया हो, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने पहले ओवर में महज़ 9 रन ही खर्चे। हालांकि इस मैच में रवि बिश्नोई का इकोनॉमी रेट काफी हाई रहा और उन्होंने 3 ओवर में एक सफलता हासिल करते हुए 30 रन खर्च दिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें