अर्शदीप ने उड़ाए शतकवीर स्मिथ के होश, आग उगलती गेंद से डराया; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jun 14 2023 11:35 IST
Arshdeep Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गन गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचा रहे हैं। अर्शदीप ने केंट के लिए अपना काउंटी डेब्यू किया है और अब उन्होंने सर्रे के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाज़ी करके सुर्खियां बटोरी हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अर्शदीप अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाज़ स्मिथ को क्लीन बोल्ड करते नज़र आए। 

सर्रे की दूसरी इनिंग में जेमी स्मिथ (Jamie Smith) मैदान पर अंकद की तरफ पैर जमा चुके थे। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ केंट की टीम पर कहर बरपा रहा था। स्मिथ 76 गेंदों पर 18 चौके और 4 छक्के लगाकर 114 रन बना चुके थे, लेकिन इसके बाद अर्शदीप ने स्मिथ को आईना दिखाया और उन्हें उनकी पारी की 77वीं गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

यह घटना सर्रे की इनिंग के 65वें ओवर में घटी। अर्शदीप राउंड द विकेट गेंदबाज़ी कर रहे थे। शतक ठोक चुके स्मिथ काफी सेट नज़र आ रहे थे, लेकिन यहां वह अर्शदीप की गेंदबाज़ी के सामने बेबस दिखे। अर्शदीप की गेंद पिच से टकराकर बल्लेबाज़ को अंदर की तरफ आई जिसके बाद वह बैटर को चकमा देते हुए सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी। स्मिथ क्लीन बोल्ड हो चुके थे और यहां उनकी पारी खत्म हुई। आउट होने के बाद यह इंग्लिश बल्लेबाज़ पूरी तरह भौचक्का नज़र आया।

Also Read: Live Scorecard

बता करें अगर इस मुकाबले की तो केंट ने सर्रे के सामने 501 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। खबर लिखे जाने तक सर्रे की टीम  3 विकेट खोकर 263 रन बना चुकी है। अर्शदीप सिंह ने केंट के लिए पहली इनिंग में 14.2 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके थे, वहीं दूसरी इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए अब तक वह 16 ओवर में 48 रन देकर एक बड़ी सफलता अपनी टीम के लिए हासिल कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें