Arshdeep Singh का बवाल बॉल देखा क्या? Ryan Rickelton की तो बत्ती हो गई गुल; देखें VIDEO

Updated: Sat, Dec 06 2025 14:49 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 3rd ODI) विशाखापट्टनम के ADA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) को जीरो के स्कोर पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के पहले ही ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर 26 साल के अर्शदीप सिंह करने आए थे जिन्होंने पांचवें बॉल एक आउट स्विंगर डालकर रयान रिकेल्टन को फंसाया। अर्श का ये बॉल पिच से टकराने के बाद बाहर की तरफ निकला था जिस पर रिकेल्टन पूरी तरह चकमा खा गए और ड्राइव शॉट खेलने की कोशिश में बैट का ऐज लगाकर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे।

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि रयान रिकेल्टन सीरीज के तीसरे वनडे में 4 बॉल पर बिना कोई रन बनाए आउट हुए। इतना ही नहीं, सीरीज के पहले मुकाबले में भी रयान रिकेल्टन पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे।

बात करें अगर VIZAG वनडे की तो यहां भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के मैदान पर उतरी है। उन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को खिलाया है। वहीं दूसरी तरफ मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने अपनी इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने चोटिल खिलाड़ी टोनी डी ज़ोरज़ी और नंद्रे बर्गर की जगह रयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन को चुना है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, ओटनील बार्टमैन।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें