AUS vs IND 3rd T20: होबार्ट में नहीं चली Travis Head की गुंडई, आप भी देखिए Arshdeep ने कैसे किया शिकार; देखें VIDEO
Arshdeep Singh Bowled Travis Head Video: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड रविवार, 02 नवंबर को होबार्ट टी20 में भारत के खिलाफ 4 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड की गुंडई निकाली और सस्ते में उनका विकेट चटकाया। यही वज़ह सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के पहले ही ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह करने आए थे जिनकी तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने एक चौका जड़कर उन्हें गुंडई दिखाई। यहां अर्शदीप कहीं ना कहीं ये समझ गए थे कि ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज़ मैदान पर जमा रहा तो ऐसे ही बड़े शॉट्स खेलेगा। ऐसे में उन्होंने एक मास्टर प्लान बनाकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यहां अर्शदीप ने अपने ओवर का अगला ही गेंद स्टंप्स के काफी बाहर डिलीवर करके आउट स्विंग किया। इसके बाद होना क्या था, ट्रेविस हेड ने एक बार फिर गेंद को हवा में उड़ाकर बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश की जिसमें वो एक मिस टाइम शॉट खेल बैठे। यही वज़ह रही बॉल को दूर नहीं मिली और वो मिड ऑफ पर तैनात खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथों में गई। इस तरह ट्रेविस हेड ने अपना विकेट खोया।
ये भी जान लीजिए कि टी20 क्रिकेट में अब तक अर्शदीप सिंह और ट्रेविस हेड की कुल सात बार टक्कर हुई थी जिसमें दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ 38 गेंदों पर 57 रन बनाकर 3 बार आउट हुआ है।
टीमें
भारत (प्लेइंग XI): शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन।