1 गेंद में खत्म हुआ रसेल का गेम,अश्विन की कैरम गेंद पर पस्त हुआ केकेआर का स्टार, देखें VIDEO
आईपीएल 2022 का 30वां मुकाबला केकेआर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने सात रनों से जीत लिया है। इस बेहद ही रोमांचक मैच में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अश्विन के खिलाफ पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए, जिस वज़ह से टीम के लिए इस मैच को जीतना और भी ज्यादा कठिन हो गया था। हालांकि जिस तरह अश्विन ने रसेल का शिकार किया अब उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मैच में नितिश राणा के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, ऐसे में सभी फैंस को उम्मीद थी कि राजस्थान के खिलाफ रसेल अपनी मसल पावर दिखाएंगे और बड़े- बड़े शॉट्स लगाकर टीम को दो महत्वपूर्ण अंक दिलवा देंगे। लेकिन फैंस की उम्मीदों पर अश्विन ने पहली ही गेंद पर पानी फेर दिया और रसेल को अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ये घटना केकेआर की पारी के 14वें ओवर की है। इस ओवर की चौथी बॉल पर रसेल को स्ट्राइकर एंड पर आने का मौका मिला। जिसके बाद अश्विन ने रसेल के खिलाफ अपनी चाल चली और कैरेबियाई बल्लेबाज़ को अश्विन स्पेशल कैरम बॉल करते हुए हक्का-बक्का कर दिया। अश्विन की यह बॉल रसेल बिल्कुल भी समझ नहीं सके, वह बॉल को सिर्फ डिफेंड करना चाहते थे लेकिन ये बल्लेबाज़ ऐसा करने में भी नाकाम रहा और गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगी। जिसके बाद रसेल के साथ फैंस की एक बड़ी उम्मीद भी पवेलियन लौट गई।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि रसेल के आउट होने के बाद केकेआर की पारी के आखिरी ओवरों में टीम के स्टार गेंदबाज़ उमेश यादव ने अपनी टीम को मैच जीतवाने की काफी कोशिश की। इस खिलाड़ी ने 9 बॉल का सामना करते हुए 21 रन बनाए, जिसके दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और एक चौका भी देखने को मिला। हालांकि इस कोशिश के बावजूद केकेआर की टीम यह मैच हार गई।