आसिफ अली ने कर दिया कमाल! लपका कैच ऐसा इंग्लिश खिलाड़ी तो छोड़ो फैंस भी नहीं कर पाए यकीन; देखें VIDEO

Updated: Wed, Mar 06 2024 17:27 IST
Asif Ali Catch

Asif Ali Catch: PSL 2024 में बीते मंगलवार (5 मार्च) पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में पेशावर के खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) ने एक ऐसा करिश्माई कैच लपका की इंग्लिश बल्लेबाज़ डेविड मलान (David Malan) आउट होने के बाद कुछ समय ये यकीन ही नहीं कर पाए कि वो आउट हो गए हैं। वहीं आसिफ का कैच देखकर फैंस की भी आंखें फटी की फटी रह गई।

आसिफ का ये कैच मुल्तान सुल्तान्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। आमिर जमाल की एक गेंद पर डेविड मलान ने हवाई फायर करके डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला था। जब ये गेंद मलान के बैट से टकराई तब ऐसा लगा मानों ये गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर चली जाएगी, लेकिन आसिफ ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए ऐसा होने नहीं दिया।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गेंद को हवा में देखा और फिर आखिरी समय में एक बेहद ऊंची छलांग लगाकर गेंद को हवा में ही लपक लिया। इस दौरान वो अपना बैलेंस भी खो बैठे और जमीन पर गिर गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंद को हाथों से नीचे गिरने नहीं दिया और ये अद्भूत कैच पूरा करते हुए सभी फैंस का दिल जीत लिया। इसी बीच फैंस और मलान का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ जो ये यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि आसिफ ने बाउंड्री पर सच में करिश्मा कर दिखाया है। 

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि ये मैच में पेशावर जाल्मी के लिए एक बहुत बड़ा विकेट था क्योंकि मलान मैदान पर टिककर बड़े रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में पेशावर ने मुल्तान के सामने 20 ओवर में 205 रन बनाने का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में मुल्तान सुल्तान्स की टीम मैच के आखिरी ओवर तक 200 रन ही जोड़ पाई और अंत में ये मैच महज 5 रनों के अंतर से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें