SL vs AUS 2nd Test: तेज गेंदबाज़ अचानक से करने लगा ऑफ स्पिन, फिर चटका दिए श्रीलंका के दो विकेट; देखें VIDEO

Updated: Sun, Feb 09 2025 11:05 IST
SL vs AUS 2nd Test: तेज गेंदबाज़ अचानक से करने लगा ऑफ स्पिन, फिर चटका दिए श्रीलंका के दो विकेट; देखे
Beau Webster Bowling Off Spin Video

Pacer Beau Webster Bowling Off Spin Video: क्या आपने कभी किसी तेज गेंदबाज़ को स्पिन बॉलिंग करते हुए देखा है? अगर नहीं तो आज देख लीजिए। जी हां, ये गज़ब नज़ारा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL 2nd Test) के बीच गाले के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला है। यहां ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) ने अचानक से ऑफ स्पिन बॉलिंग करनी शुरू की और श्रीलंका के दो बड़े चटका दिए।

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। हालांकि श्रीलंका की धीमी पिचों पर उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान पहली इनिंग में 3 ओवर किए थे जिसमें उन्होंने 13 रन दिए, लेकिन विकेट एक भी नहीं मिला।

ऐसे में जब वो श्रीलंका की दूसरी इनिंग में बॉलिंग करने आए तब उन्होंने ऑफ स्पिन बॉलिंग करने का फैसला किया। इसके बाद तो मानो जैसे करिश्मा हो गया। यहां वेबस्टर ने 2.1 ओवर गेंदबाज़ी की और महज़ 6 रन देकर विपक्षी टीम के 2 खिलाड़ी आउट करके पवेलियन भेज दिए।

यहां वेबस्टर ने पहले 58.5 ओवर में रमेश मेंडिस को अपने ऑफ स्पिन के जाल में फंसाया और ट्रेविस हेड के हाथों कैच करवाकर आउट किया। वहीं इसके बाद उन्होंने लाहिरू कुमारा को तो 68.1 ओवर में क्लीन बोल्ड करके ही आउट कर दिया। यही वजह है वेबस्टर की ऑफ स्पिन बॉलिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत हासिल करने के लिए महज़ 75 रनों का लक्ष्य रखा है। ये मुकाबले का चौथा दिन है, ऐसे में साफ है कि ऑस्ट्रेलिया एक आसान जीत हासिल कर सकती है। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को एक इनिंग और 242 रनों से हराकर धूल चटाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें