शर्मनाक! ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने फिर पार की हदें, Mohammed Siraj को देखकर ऐसा था रिएक्शन; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 08 2024 14:45 IST
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में खेला गया था जहां रविवार, 8 दिसंबर को डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने हदें पार करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को परेशान किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना तब घटी जब मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के दौरान बैटिंग करने मैदान पर जा रहे थे। वो बाउंड्री लाइन से अंदर ही गए थे कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने Boo-Boo करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि ऐसी हरकत फैंस तब करते हैं जब वो किसी खिलाड़ी से नाराज होते हैं।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस मोहम्मद सिराज से इसलिए नाराज थे क्योंकि उन्होंने ट्रेविस हेड को बोल्ड करने के बाद एग्रेसिव सेंड ऑफ दिया था। इस दौरान इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी हुई थी और उन्होंने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।

एक तरफ हेड का कहना था कि वो सिराज की अच्छी बॉल डालने के लिए उनकी तारीफ कर रहे थे, जिसके बावजूद उन्हें एग्रेसिव सेंड ऑफ मिला। वहीं दूसरी तरफ सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को झूठा कहकर ये बताया है कि हेड ने उन्हें आउट होने के बाद गाली दी जिस वजह से वो नाराज हो गए थे। कुल मिलाकर इस मुद्दे पर दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना पक्ष रख दिया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तो उनका रिएक्शन किसी भी क्रिकेट फैन को पसंद नहीं आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो पहले भी ऐसी ही हरकत कर चुके थे। जब मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट किया था तब भी वो सिराज के लिए Boo करते हुए साउंड निकालते नज़र आए थे और उन्होंने आज भी ऐसा करके हदें पार कर दी। ऐसे में अब मोहम्मद सिराज आगामी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई फैंस को अपनी बॉलिंग से जवाब देना चाहेंगे। हालांकि ऐसा होता है या नहीं, ये तो समय ही बताएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें