बच गए एनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल की रॉकेट थ्रो खत्म कर सकती थी गन गेंदबाज़ का करियर; देखें VIDEO

Updated: Tue, Apr 25 2023 18:03 IST
Cricket Image for बच गए एनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल की रॉकेट थ्रो खत्म कर सकती थी गन गेंदबाज़ का करिय (Anrich Nortje)

SRH vs DC: IPL 2023 का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार (24 अप्रैल) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत लिया। इस मैच के दौरान जहां एक तरफ अक्षर बैट और बॉल दोनों से टीम के लिए योगदान करते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ एक घटना ऐसी भी घटी जब यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता था।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के दौरान 19वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया गेंदबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच हेनरिक क्लासेन ने नॉखिया की एक गेंद पर शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़ लगा दी। यहां अक्षर पटेल ने तेजी से गेंद को कलेक्ट किया और फिर नॉन स्ट्राइकर पर रॉकेट थ्रो कर दिया।

अक्षर का यह थ्रो एनरिक नॉर्खिया और दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुसीबत बन सकता था। दरअसल, यहां अक्षर के हाथों से निकली गेंद नॉर्खिया के काफी करीब से गुजरी। इस दौरान साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ खुद को बचाने की कोशिश भी करता नज़र आया और इस कोशिश में वह जमीन पर भी गिर गए।

Also Read: IPL T20 Points Table

हालांकि राहत की बात यह रही कि नॉर्खिया को इस घटना में किसी भी तरह से चोट नहीं आई। अगर नॉर्खिया के साथ कोई दुर्घटना घट जाती तो ऐसे में कोई शक नहीं कि वह आईपीएल का यह सीजन और शायद अपने क्रिकेटिंग करियर से हाथ धो बैठते। यही वजह है यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ नॉर्खिया ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं अक्षर पटेल ने 34 रनों की पारी खेलने के बाद 2 विकेट लेकर टीम के हीरो साबित हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें