पिता मोईन खान का उड़ा रंग, बेटे आजम खान के सिर पर लगी जानलेवा गेंद; देखें VIDEO

Updated: Tue, Dec 13 2022 11:15 IST
Azam Khan Injured

श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही है, जहां बीते सोमवार (12 दिसंबर) को 9वां मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स और कैंडी फाल्कंस के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान एक खतरनाक घटना घटी। दरअसल, गाले ग्लेडियेटर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ आजम खान के सिर पर एक खतरनाक गेंद आकर लगी जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर लेकर जाया गया।

बिना हेल्मेट कर रहे थे विकेटकीपिंग: यह घटना कैंडी फाल्कंस की पारी के 16वें ओवर में घटी। गाले के यह ओवर प्रदीप करने आए थे। ओवर की तीसरी गेंद प्रदीप ने वाइड फेंकी जिस पर बल्लेबाज़ ने कोई भी रिएक्ट नहीं किया। यहां विकेट के पीछे खड़े आजम खान मिस्टेक कर बैठे। प्रदीप की गेंद विकेट के पीछे एक टप्पा खाकर आजम खान के पास गई जिसे वह पकड़ नहीं सके और गेंद सीधा उनके सिर से जा टकराई।

पिता मोईन खान का उड़ा रंग: गाले ग्लेडिएटर्स के कोच मोईन खान हैं जो कि आजम खान के पिता भी है। ऐसे में जब उन्होंने अपने बेटे को गंभीर चोटिल होता देखा तो मानो उनका रंग उड़ गया। इस घटना के बाद आजम को स्ट्रेचर पर लेटाकर ग्राउंड के बाहर लेकर आया गया। बता दें कि यह मैच गाले ग्लेडिएटर्स ने कैंडी फाल्कंस को 12 रनों से हराकर जीता था।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद हारिस को हीरोगिरी पड़ी भारी, आखें के पास लगी गंभीर चोट; देखें VIDEO

मोहम्मद हारिस के आंख के ऊपर लगी थी गेंद: हाल ही में एक ओर ऐसी ही घटना देखने को मिली थी। यह घटना पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के साथ पाकिस्तान के घरेलू मैच में घटी। हारिस बिना हेल्मेट के विकेटकीपिंग कर रहे थे। तभी एक गेंद उनके आंख के ऊपर आकर टकराई। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद उनकी तस्वीर सामने आई जिसमें वह पट्टी बांधें नज़र आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें