अजमतुल्लाह ओमरजाई का रॉकेट थ्रो देखा क्या? टूट गया था मैक्स ओ'डॉड का दिल; देखें VIDEO

Updated: Fri, Nov 03 2023 16:09 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 34वां मुकाबला नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान (NED vs AFG) के बीच शुक्रवार (3 नवंबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन डच कप्तान का यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ और नीदरलैंड्स की टीम ने अपने शुरुआती पांच विकेट 97 रनों के स्कोर तक ही गंवा दिये। इसी बीच नीदरलैंड्स के तीन बल्लेबाज़ रन आउट हुए जिसमें से एक मैक्स ओ'डॉड भी थे।

विश्व कप 2023 में अब तक मैक्स के बल्ले से रन नहीं निकले थे, लेकिन लखनऊ के मैदान पर उन्होंने 40 गेंदों पर 9 चौके लगाते हुए 42 रन ठोके। यह डच बल्लेबाज़ मैदान पर काफी खतरनाक नजर आ रहा था, लेकिन इसी बीच अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई ने एक शानदार थ्रो के दम पर मैक्स ओ'डॉड का दिल तोड़ा और उन्हें रन आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

यह घटना नीदरलैंड्स की इनिग के 12वें ओवर में घटी। मोहम्मद नबी की गेंद पर मैक्स ओ'डॉड ने पेडल स्विप करके फाइल लेग पर शॉट खेल था। यहां डच बल्लेबाज़ ने विकेटों के बीच तेजी से दौड़कर दो रन चुराने चाहे। लेकिन जब तक वो ऐसा कर पाते तब तक अजमतुल्लाह ओमरजाई ने गेंद को पकड़कर एक सटीक रॉकेट थ्रो करते हुए विकेटकीपर एंड पर स्टंप के ऊपर रखी गिल्लियां उड़ा दी। इस तरह मैक्स ओ'डॉड की एक शानदार पारी खत्म हुई। आउट होने के बाद मैक्स ओ'डॉड काफी निराश नजर आए।

टीमें इस प्रकार हैं

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली बरेसी, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल ((विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें