SCG में हुआ OUT होते ही बौखला गए Babar Azam, बाउंड्री रोप पर दे मारा बल्ला; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jan 16 2026 19:59 IST
Image Source: Google

Babar Azam Angry Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL 2025-26) खेल रहे हैं जहां शुक्रवार, 16 जनवरी को उन्होंने सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixes) के लिए SCG के मैदान पर सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ 39 गेंदों पर 7 चौके लगाते हुए 47 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि एक अच्छी पारी खेलने के बाद वो नाथन मैकएंड्रु की गेंद पर बोल्ड होकर आउट हुए जिसके बाद उन्होंने मैदान पर अपना गुस्सा दिखाया।

बाउंड्री रोप पर मारा बल्ला: ये पूरी घटना सिडनी सिक्सर्स की पारी के 13वें ओवर में घटी। KFC बिग बैश लीग ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से बाबर का ये वीडियो साझा किया है जिसमें वो आउट होने के बाद वापस पवेलियन लौटते समय गुस्से के कारण बाउंड्री रोप पर जोर से अपना बल्ला मारते नज़र आए हैं।

स्टीव स्मिथ से हुए नाराज़: BBL सीजन 15 के इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के 11वें ओवर में बाबर आज़म ने क्रिस ग्रीन की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को एक सिंगल लेने के लिए कॉल दिया था। हालांकि यहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ये रन लेने से बाबर को मना कर दिया जिसके कारण बाबर काफी नाराज हो गए। जान लें कि यहां बाबर एक रन लेकर अगले ओवर में स्ट्राइक चाहते थे, लेकिन दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ उनकी धीमी बल्लेबाज़ी को देखते हुए उन्हें स्ट्राइक देने के लिए तैयार नहीं थे।

बताते चलें कि इस घटना के बाद स्टीव स्मिथ ने अगले ओवर में लगातार चार छक्के और एक चौका ठोका था जिसके दम पर सिडनी सिक्सर्स को रयान हाडले के ओवर से पूरे 32 रन मिले थे। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने मैच में 42 गेंदों पर 5 चौके और 9 छक्के ठोकते हुए 100 रन बनाए।

ऐसा रहा मैच का हाल: SCG के मैदान पर सिडनी सिक्सर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद सिडनी थंडर की टीम ने अपनी पारी के 20 ओवर में डेविड वॉर्नर की 65 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी के दम पर 189 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव स्मिथ ने 42 गेंदों पर 5 चौके और 9 छक्के ठोककर पूरे 100 रन जड़े, वहीं बाबर आज़म ने 39 गेंदों र 47 रनों की पारी खेली। इसी के दम पर सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 17.2 ओवर में 190 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 5 विकेट से मुकाबला जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें