VIDEO: Babar Azam ने उतारी विराट की नकल, PSL में खेल दिया कोहली का World Cup वाला शॉट

Updated: Wed, Feb 28 2024 11:34 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) में बाबर आज़म (Babar Azam) रनों का अंबार लगा रहे हैं। PSL 2024 में बीते सोमवार (26 फरवरी) पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें तो बाबर आज़म ने शतक ठोककर (Babar Azam Century) सभी फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने 63 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 111 रनों की शतकीय पारी खेली और इसी बीच बाबर ने महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के अंदाज में एक गज़ब का शॉट भी खेला।

बाबर ने मारा विराट का वर्ल्ड कप वाला चौका

पाकिस्तानी खिलाड़ी का ये शॉट पेशावर जाल्मी की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला। बाबर मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुके थे ऐसे में उन्होंने रचनात्मकता दिखाकर फहीम अशरफ के खिलाफ विराट कोहली का वर्ल्ड कप 2023 वाला शॉट रिक्रिएट किया। 

बाबर के शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने ऑफ साइड पर जाकर गेंद को बैट से दिशा दिखाई और फिर शॉर्ट थर्ड मैन और बैकवर्ड पाइंट के बीच गेप से गेंद को निकालकर बाउंड्री के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ फहीम अशरफ की ही गेंद पर कुछ ऐसा ही शॉट खेला था जिसे अब बाबर ने भी अपने पिटारे में शामिल कर लिया। यही वजह है फैंस को ये काफी पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें: PSL में टेक्नोलॉजी भी हई Fail... HAWK-EYE ने तक दे दिया धोखा; देखें VIDEO

पेशावर ने जीता मैच

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मैच की तो पेशावर के कप्तान बाबर आजम ने 63 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्के जड़कर 111 रन बनाए थे। इसके दम पर पेशावर जाल्मी की टीम ने 20 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य खड़ा कर लिया था। इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए कोलिन मुनरो (71) और आजम खान (75) ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वो 20 ओवर में सिर्फ 193 रन ही बना सके और ये मैच 8 रनों से गंवा बैठे। पेशावर की टीम पॉइंट्स टेबल पर 5 मैचों में 3 जीत के साथ अब तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें