बाबर आजम का कैच देखा क्या? चीते की तरह लपका कैच; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jul 19 2023 15:29 IST
बाबर आजम का कैच देखा क्या? चीते की तरह लपका कैच; देखें VIDEO (Babar Azam)

Babar Azam Catch: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम अपनी टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। बाबर आजम मैदान पर काफी चुस्त नज़र आते हैं यही वजह है उन्हें फील्डिंग करते समय काफी कम ही गलती करते देखा गया। बाबर एक बार फिर अपनी चुस्त फील्डिंग के कारण सुर्खियों में आ चुके हैं दरअसल, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन बाबर ने स्लिप पर विपक्षी टीम के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा है जिसके लिए अब हर जगह उनकी तारीफ हो रही है।

बाबर का यह कैच श्रीलंका की दूसरी इनिंग के दौरान देखने को मिला। मैदान पर मैथ्यूज और मदुष्का की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। इस दौरान पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी कर रहे थे नौमान अली। नौमान ने 33वें ओवर की पहली गेंद पर मैथ्यूज को फंसाया। यह गेंद पिच पर पकड़कर बाहर को टर्न हुई जिस पर मैथ्यूज ने अपने बल्ले का किनारा लगा दिया।

मैथ्यूज फंस चुके थे, वहीं दूसरी तरफ गेंद को अपनी तरफ आता देख स्लिप पर खड़े कप्तान बाबर आजम ने अपने बाई ओर डाइव लगाई। बाबर ने तेजी से रिएक्ट किया था जिस वजह से यह गेंद उनके हाथों में आ गई। बाबर आजम का यह कैच देखकर पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी हैरान रह गए वहीं गेंदबाज़ नौमान अली के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान नजर आई। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज महज 21 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। मैथ्यूज का विकेट पाकिस्तान के लिए बड़ी सफलता थी, क्योंकि पिछली इनिंग में मैथ्यूज ने पाकिस्तान को खूब परेशान किया था। श्रीलंका के लिए पहली इनिंग में इस अनुभवी खिलाड़ी ने 109 गेंदों पर 64 रन बनाए थे। यही वजह है आउट होने के बाद मैथ्यूज भी खुद से नाराज नज़र आए। बात करें अगर मुकाबले की तो श्रीलंका ने अपनी दूसरी इनिंग में खबर लिखे जाने तक 6 विकेट खोकर 210 रन बना लिये हैं। मैदान पर धनंजया डी सिल्वा (53) और रमेश मेंडिस (19) बल्लेबाजी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें