ये क्या किया Babar Azam? फैंस बोले- 'ये तो शान मसूद की बाउंड्री रोक रहा है'
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां उन्हें 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच एक चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है जिसमें पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का मौका मिला है। बाबर आज़म कप्तानी छोड़ने के बाद बतौर बल्लेबाज़ अपना पहला मैच खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने एक ऐसी हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस मैच के दौरान जब बाबर आज़म और कप्तान शान मसूद की जोड़ी मैदान पर थी तब ये घटना घटी। शान से एक सीधा शॉट खेला था जो कि बाबर आज़म के बगल से गया। लेकिन यहां अचानक बाबर नीचे बैठकर बॉल को रोकने की कोशिश करते नजर आए। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और ये बॉल साइड से निकलते हुए आगे चली गई। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि फैंस भी जमकर अब मज़े ले रहे हैं। कोई बाबर के रिएक्शन को ब्रेन फेड मूमेंट बता रहा है। वहीं कोई इसे एक क्यूट वीडियो कह रहा है। कई फैंस ऐसे हैं जो कंफ्यूज हैं कि आखिर यहां बाबर करना क्या चाहते थे। जो भी हो फिलहाल फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि बाबर आज़म प्रैक्टिस मैच में 88 गेंदों पर 40 रन करके आउट हो चुके हैं। वहीं कप्तान शान मसूद नाबाद 155 रन ठोक चुके हैं। मैदान पर शान और फहीम अकरफ की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। वहीं पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 323 रन हो चुका है। गौरतलब है कि इमाम उल हक एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे हैं और 24 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए हैं।