छोटे से ईशान को बुरी तरह से लगी गेंद, दर्द के मारे निकली चीख; देखें VIDEO

Updated: Mon, Oct 10 2022 10:09 IST
Ishan Kishan

रांची वनडे में 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने चौके-छक्को की बारिश करते हुए 93 रनों की पारी खेली। इस मैच में ईशान ने किसी भी गेंदबाज़ का लिहाज नहीं किया और एक के बाद एक बड़े शॉट लगाए। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब ईशान के शरीर पर एक गेंद तेजी से लगी और वह दर्द से कराहते नज़र आए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

कोहनी पर लगी थी गेंद: यह घटना भारतीय पारी के 33वें ओवर की है। साउथ अफ्रीका के लिए यह ओवर रबाडा करने आए थे। ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान ने हवाई फायर करते हुए छक्का बटोरना चाहा, लेकिन रबाडा की गेंद को उन्होंने मिस कर दिया। यह गेंद सीधा बल्लेबाज़ की कोहनी से जाकर टकराई जिसके बाद ईशान के चेहरे पर दर्द को साफ महसूस किया जा सकता था। इस दौरान ईशान की दर्द के कारण चीख भी निकल गई थी।

चौके-छक्को से बनाए 58 रन: इस मैच में किशन ने 4 चौके और 7 बड़े छक्के जड़े जिसका मतलब यह है कि ईशान की पारी में से आधे से ज्यादा रन सिर्फ चौके-छक्को से आए। ईशान ने 58 रन बड़े शॉट से प्राप्त किए। उन्होंने कुल 93 रनों की पारी खेली। वह छक्का मारने की कोशिश में ही आउट हुए, हालांकि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी मलाल नहीं है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

मैं अपना काम छक्का मारकर कर सकता हूं: मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईशान किशन ने कहा कि मैं ज्यादा स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में नहीं सोचता। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं छक्के आसानी से मार लेता हूं। छक्के मारना मेरी ताकत है जिस वज़ह से मैं इसी पर ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करता हूं। हालांकि स्ट्राइक रोटेट करना भी काफी जरूरी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें